बशीरहाट. हाड़ोवा थाना अंतर्गत डीएन 28 नंबर बस स्टैंड के पास बुधवार को तृणमूल के दो गुटों में मारपीट हुई. इसमें दो लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि व्यवसायिक लेन-देने को लेकर मारपीट हुई है. जानकारी के मुताबिक इसमें तृणमूल के पूर्व पंचायत उप प्रधान रज्जाक मोल्ला समेत दो लोग घायल है. आरोप वर्तमान पंचायत प्रधान मुमताज बेगम और उसके पति व तृणमूल जिला किसान सेल के अध्यक्ष तारिकुल इस्लाम के समर्थकों के खिलाफ हैं. बताया जा रहा है कि जब रज्जाक अपने ऑफिस में बैठे थे, तभी तारिकुल के समर्थकों ने जाकर हमला किया. विरोध करने आये रज्जाक के एक परिजनों को भी पीटा गया. तारिकुल ने सारे आरोप को खारिज किया है. उनका कहना है कि उनका इससे कोई लेना देना नहीं है, यह व्यवसायिक विवाद है. कोई राजनीतिक विवाद नहीं है. हाड़ोवा थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है