हल्दिया. ताजपुर में समुद्र में नहाने के दौरान डूबे एक युवक का शव मंदारमणि कोस्टल थाना क्षेत्र स्थित तट से बरामद किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके मृत होने की पुष्टि हुई. मृतक की शिनाख्त सुबोध विश्वास (32) के रूप में हुई है. वह उत्तर 24 परगना के न्यू बैरकपुर का निवासी था. बताया जा रहा है कि विश्वास गत शनिवार को अपने कुछ दोस्तों के साथ ताजपुर घूमने आया था. उसी दिन वह समुद्र में स्नान करने के दौरान डूब गया.
घटना की जानकारी होने के बाद ताजपुर थाने की पुलिस ने युवक का पता लगाने के लिए अभियान शुरू किया. रविवार की सुबह 9.30 बजे पुलिस को एक युवक का शव मंदारमणि तट के पास मिलने की सूचना मिली. जांच के बाद पता चला कि शव सुबोध विश्वास का ही है. मंदारमणि कोस्टल थाने के ओसी अर्कदीप हाल्दार ने कहा कि घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है