प्रतिनिधि, खड़गपुर
पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत चंद्रकोना थाना क्षेत्र के क्षीरपाई के बुड़ीपुकुर इलाके के निकट दो मोटरसाइकिलों की आमने सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गयी. दोनों मोटरसाइकिल एक दूसरे की विपरीत दिशा में जा रहीं थीं. दोनों मोटरसाइकिलों की गति काफी तेज होने के कारण दोनों मोटरसाइकिलें अनियंत्रित हो गयीं और एक दूसरे से टकरा गयीं. इस दौरान चार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. दोनों मोटरसाइकिलें भी क्षतिग्रस्त हो गयीं. स्थानीय लोगों ने बेहोशी की हालत में चारों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सक ने चारों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार लिखे जाने तक मृतकों की शिनाख्त नही हो पायी है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है