20 अगस्त को अदालत में गवाह दर्ज करायेंगे अपना बयान
संवाददाता, कोलकाता
कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश सुकुमार राय की अदालत में गुरुवार को दो माओवादी नेताओं के खिलाफ देशद्रोह के दर्ज मामले में सुनवाई शुरू हुई. दोनों माओवादी नेताओं के नाम जोइता दास और प्रतीक भौमिक बताये गये हैं.
सरकारी वकील मंदिरा बसु ने बताया कि 28 दिसंबर 2021 को पुलिस को मैदान में एक स्मारक के पास एक बैग मिला था. खबर पाकर वहां पहुंची कोलकाता पुलिस की एसटीएफ टीम ने उस बैग की जांच की, तो भीतर राजनीतिक दल के दस्तावेज, पर्चे और इससे जुड़े कागजात मिले थे. जांच के बाद एसटीएफ की टीम ने जोइता दास और प्रतीक भौमिक को इस मामले में गिरफ्तार किया. उनके खिलाफ मिले सबूतों के आधार पर दोनों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया.
सरकारी वकील ने कहा कि उस मामले में जोइता दास और प्रतीक भौमिक के खिलाफ देशद्रोह, साजिश समेत कई धाराओं के तहत आरोप दायर किये गये हैं. अदालत ने इसके बाद दोनों को जेल हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. सरकारी वकील ने कहा कि इस मामले में 20 अगस्त से गवाही की प्रक्रिया शुरू होगी. अदालत में दोनों माओवादी नेताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील जाकिर हुसैन और अभिक घोष हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है