23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी मांगने के बाद वृद्ध को आया हार्ट अटैक, हुई मौत

बैंडेल निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद फकीर की मौत के बाद स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य दिनेश यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं.

मृतक के परिजनों ने स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य पर लगाया आरोप

प्रतिनिधि, हुगली.

बैंडेल निवासी 60 वर्षीय मोहम्मद फकीर की मौत के बाद स्थानीय तृणमूल पंचायत सदस्य दिनेश यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं. परिजनों का दावा है कि यादव ने मकान निर्माण के लिए उनसे एक लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी और इंकार करने पर धमकी दी, जिसके बाद फकीर को दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गयी.

परिजनों के अनुसार, 12 जुलाई की शाम दिनेश यादव अपने साथियों के साथ मोहम्मद फकीर के घर पहुंचा और खुलेआम धमकाया. इस घटना के बाद मोहम्मद फकीर को दिल का दौरा पड़ा और उन्हें चुंचुड़ा इमामबाड़ा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. मृतक के बेटे मोहम्मद अमन ने आरोप लगाया कि धमकियां उनके पिता की मौत के बाद भी जारी रहीं और गुरुवार रात उनके निर्माणाधीन मकान का एक हिस्सा भी तोड़ दिया गया. अमन ने दिनेश यादव को तृणमूल से निष्कासित करने और उस पर हत्या के लिए उकसाने का मुकदमा चलाने की मांग की है. परिजनों का यह भी आरोप है कि दिनेश यादव इलाके में लंबे समय से अपने राजनीतिक प्रभाव का गलत इस्तेमाल कर रहा है.

दूसरी ओर, दिनेश यादव ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने एक रुपया भी नहीं मांगा था. यादव ने यह भी बताया कि मोहम्मद अमन ने उनके चुनाव में समर्थन जरूर दिया था, लेकिन वह एक शिक्षिका के साथ दुर्व्यवहार कर रहा था, जिसने उसके घर निर्माण पर आपत्ति जतायी थी.

उधर, घटना की जानकारी मिलते ही शुक्रवार को तृणमूल नेता और हुगली जिला परिषद के मत्स्य कर्माध्यक्ष निर्माल्य चक्रवर्ती बैंडेल पहुंचे. उन्होंने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. स्थानीय भाजपा नेता देबब्रत विश्वास ने मृतक के परिवार द्वारा लगाये गये आरोपों की निष्पक्ष जांच की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel