संवाददाता, कोलकाता
अलीपुर मौसम कार्यालय ने रविवार को बताया कि अगले 48 घंटे तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी बारिश हो सकती है. 24 घंटों में पश्चिम बंगाल के तट पर फिर से कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. इसके चलते दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम में एक चक्रवात बना है. यह अब उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट पर है. इसके प्रभाव से अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे पश्चिम बंगाल तट पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है. अगले शनिवार तक दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है.
सोमवार और मंगलवार को कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इनमें दक्षिण 24 परगना, पूर्व मेदिनीपुर, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व बर्दवान में सोमवार को भारी (7 से 11 सेमी) बारिश होने की संभावना है. पश्चिमी मेदिनीपुर में भारी से बहुत भारी (7 से 20 सेमी) बारिश होने की संभावना है. इसलिए उस जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मंगलवार को पूर्व और पश्चिम बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया में भारी बारिश होने की संभावना है. बुधवार को दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की भी संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है