जिला प्रशासन ने किया अलर्ट, तटवर्ती क्षेत्रों में माइकिंग कर लोगों को किया जा रहा है सतर्क
संवाददाता, कोलकाताउत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव अपनी ताकत बढ़ा कर ओ़डिशा के तटवर्ती इलाके की ओर बढ़ रहा है. अगले 24 घंटे में इसकी शक्ति और बढ़ जायेगी. इसके प्रभाव से बुधवार से ही कई जिलों में बारिश शुरू हुई है. अगले 48 घंटे यानी गुरुवार व शुक्रवार को बारिश का असर और तेज होगा. दक्षिण बंगाल के जिलों में भारी से अति भारी बारिश की सतर्कता जारी की गयी है. अलीपुर मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून राज्य में प्रवेश करने के करीब है. गुरुवार को राज्य के 10 जिले उत्तर व दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, हुगली, झारग्राम, पुरुलिया, बांकुड़ा, पूर्व व पश्चिम बर्दवान में भारी से अति भारी बारिश का अनुमान जताया गया है. 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है. जिलों को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. शुक्रवार को अधिकतर जिलों में ही भारी बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. इसमें हुगली, मेदिनीपुर, बांकुड़ा, बीरभूम में अति भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है. इन जिलों में 200 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है. वहीं कोलकाता सहित अन्य जिलों में 70 से 110 सेंटीमीटर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया गया है. विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटे के दौरान राज्य के 70 फीसदी भू-भाग में भारी बारिश का अलर्ट दिया गया है. मछुआरों को समुद्र में जाने से मना कर दिया गया है. राज्य के तटवर्ती अंचलों में माइकिंग कर लोगों को सतर्क किया गया है. सुंदरवन, दीघा, मंदारमणि, पाथरप्रतिमा, कुलतली जैसे तटवर्ती इलाके में राहत शिविर तैयार रखने को कहा गया है. तटवर्ती इलाके में ही अधिक बारिश होने की आशंका जतायी गयी है. विभाग ने प्रशासन को भी सतर्क कर दिया है. कई इलाके में जल-जमाव को लेकर भी स्थानीय प्रशासन को सतर्क किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है