23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेताजी के घर के सामने से हटाये जायेंगे विज्ञापन वाले होर्डिंग्स : मेयर फिरहाद

महानगर में एल्गिन रोड स्थित नेता के आवास के सामने बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा कर ढंक दिये गये हैं. इससे नेताजी के ऐतिहासिक इमारत ढंक गयी है.

हेरिटेज इमारतों के सामने विज्ञापन लगाने की अनुमति नहीं

संवाददाता, कोलकाता

महानगर में एल्गिन रोड स्थित नेता के आवास के सामने बड़े-बड़े होर्डिंग्स लगा कर ढंक दिये गये हैं. इससे नेताजी के ऐतिहासिक इमारत ढंक गयी है. मेयर फिरहाद हकीम ने खुद यह नजारा देखा है. ऐसे में शुक्रवार को टॉक टू मेयर कार्यक्रम के बाद निगम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बताया कि नेताजी के घर के सामने विज्ञापन वाले होर्डिंग्स लगाने वाली एजेंसी को कोलकाता नगर निगम की ओर से नोटिस भेजा जायेगा.

इसके साथ ही नेताजी घर के सामने लगाये गये सभी होर्डिंग्स को हटा दिया जायेगा. जल्द ही इस कार्य को पूरा किया जायेगा. साथ ही विज्ञापन एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मेयर ने बताया कि महानगर में हेरिटेज इमारतों के संरक्षण पर कोलकाता नगर निगम की विशेष नजर है. महानगर में इमारत का इतिहास और इमारत के स्ट्रक्चरल वैल्यू को ध्यान में रखते हुए किसी इमारत को हेरिटेज श्रेणी में शामिल किया जाता है. इसके साथ ही मेयर ने बताया कि किसी भी हेरिटेज भवन के सामने विज्ञापन वाले होर्डिंग्स नहीं लगाये जा सकते. मेयर ने बताया कि हेरिटेज भवन के संरक्षण के साथ इनके साज-सज्जा पर भी जोर दिया जा रहा है.

हेरिटेज भवन के संबंध में लोगों को बताने के लिए ब्लू प्लेट पर इमारत के इतिहास को लिखा जायेगा. इसके साथ ही इमारत के सामने लाइटिंग भी की जायेगी, ताकि इमारत को लोग देख सकें. हेरिटेज विभाग की ओर से ऐसे इमारतों के सामने क्यूआर कोड भी लगाये जाने की योजना है, ताकि उसे स्कैन कर लोग भवन के संबंध में जान सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel