बैंकशाल कोर्ट ने आरोपी को 14 मई तक पुलिस हिरासत में भेजा कोलकाता. जोड़ासाको थाना क्षेत्र में स्थित रितुराज होटल में आग लगने की घटना में पुलिस ने खुर्शीद आलम को गिरफ्तार किया है. वह उस होटल में इंटीरियर डिजाइनर का काम कर रहा था. आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 14 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. बुधवार को अदालत में पेशी के दौरान आरोपी के वकील राजा सेनगुप्ता ने अपने मुवक्किल के लिए जमानत का आवेदन किया और कहा कि खुर्शीद आलम होटल की इंटीरियर के काम से जुड़ा था. वह उस होटल का कर्मचारी नहीं है. सरकारी वकील ने कहा कि घटनास्थल पर कई रसायन और जलजनित वस्तुएं पायी गयी. आग में 14 लोग मारे गये हैं. इस मामले की जांच के लिए आरोपी से पूछताछ की आवश्यकता है. दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने गिरफ्तार आरोपी को 14 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है