हावड़ा. तीन दिनों से हो रही लगातार मूसलाधार बारिश से समूचा शहर पानी से भर गया है. 25 से अधिक वार्ड जलमग्न हो गये हैं. निचले इलाकों में घुटने भर पानी लगा हुआ है. स्थिति यह है कि सड़क और नाले में फर्क नहीं पता चल पा रहा है. बाली, बेलूड़, लिलुआ के अलावा शहर में बेलगछिया, बामनगाछी, सलकिया, घुसुड़ी, टिकियापाड़ा, डुमुरजला, इच्छापुर, पंचान्नतला सहित कई इलाकों में पानी जमा है. हर जगह एक ही स्थिति बनी हुई है. बारिश नहीं रुकने तक पंप चलाना भी संभव नहीं हो पा रहा है. शहर की स्थिति बद से बदतर है. वहीं, हावड़ा नगर निगम का कहना है कि बारिश रुक जाने के बाद पंप की मदद से पानी निकाला जायेगा, लेकिन जब तक हुगली नदी का जलस्तर कम नहीं होता है, जल जमाव की समस्या बनी ही रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है