कल्याणी. नदिया जिले के धानतला थाना क्षेत्र के दत्तपुलिया स्थित हुडा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक पति पर अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या करने का गंभीर आरोप लगा है. घटना के बाद से आरोपी पति फरार है. मृतक महिला की पहचान मुस्लिमा मंडल के रूप में हुई है. रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली, जिसके बाद धानतला थाने की टीम मौके पर पहुंची और घर के अंदर से मुस्लिमा मंडल का रक्तरंजित शव बरामद किया. उनके सिर पर धारदार हथियार से गहरा घाव था और जमीन खून से सनी हुई थी.
आरोपी शरीफुल मंडल घटनास्थल से लापता पाया गया. शुरुआती जांच में यह माना जा रहा है कि शरीफुल ने ही अपनी पत्नी के सिर पर कुल्हाड़ी से वार किया और फिर फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी शरीफुल मंडल की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है