विवाहेतर संबंध होने के संदेह में आरोपी पति ने खोया आपा
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के बारुईपुर थाना क्षेत्र के मल्लिक पंचायत अंतर्गत मस्जिद बाड़ी मोड़ इलाके में एक महिला पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने के आरोप में पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. घटना गुरुवार की है. महिला एसएसकेएम अस्पताल में चिकित्साधीन है. उसका नाम काकोली मल्लिक है. आरोपी का नाम संजय मल्लिक है. घटनास्थल से पुलिस ने धारदार हथियार बरामद कर लिया है. स्थानीय सुत्रों के अनुसार, करीब 22 साल पहले मस्जिद बाड़ी मोड़ इलाके के निवासी व पेशे से वाहन चालक संजय का विवाह काकोली से हुआ था. उनकी दो संतान भी हैं. आरोप है कि संजय को अपनी पत्नी एक युवक से विवाहेतर संबंध होने का संदेह था और इसी कारण उसने उसपर जानलेवा हमला किया.
घटना के बाद संजय वहां से भाग निकला. स्थानीय लोगों ने महिला को पहले बारुईपुर सब-डिविजनल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, बाद में उसे नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. हालत गंभीर होने पर उसे एसएसकेएम अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. महिला के भाई शांतनु राय ने आरोप लगाया कि इसके पहले भी संजय उसकी बहन पर हमला कर चुका है. मामले की शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है