प्रतिनिधि, खड़गपुर खड़गपुर शहर के पुरीगेट से सटे इलाके में स्थित खड़गपुर आइआइटी परिसर के एक छात्रावास में एक छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गयी. उसका शव छात्रावास के कमरे में फंदे से लटकता पाया गया. खड़गपुर आइआइटी परिसर में इसी वर्ष छात्रों की आत्महत्या की यह चौथी घटना है. मृत छात्र का नाम रितम मंडल (21) बताया गया है. वह मैकेनिकल विभाग में चतुर्थ वर्ष का छात्र था. वह खड़गपुर आइआइटी कैंपस के राजेंद्र प्रसाद (आरपी) हॉल के कमरा नंबर 203 में रह रहा था. वह कोलकाता के रिजेंट पार्क थाना क्षेत्र का निवासी था. उसका कमरा अंदर से बंद था. छात्रावास में रितम के साथ रहने वाले एक छात्र ने बताया कि कोलकाता निवासी यह छात्र गुरुवार रात भोजन करने के बाद अपने कमरे में चला गया था और उसके व्यवहार में किसी तरह की कोई असामान्यता नहीं थी. छात्रों ने घटना की जानकारी आइआइटी प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस छात्रावास पहुंची. कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. कमरे में छात्र का शव फंदे से लटकता पाया गया. पुलिस मृत छात्र को पहले परिसर में स्थित बीसी राय अस्पताल लेकर गयी. खबर लिखे जाने तक मौत का कारण मालूम न हो सका था. घटना की जानकारी मृत छात्र के परिजनों को दी गयी. पुलिस का कहना है कि मृत छात्र के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी की जायेगी.
नहीं थम रहा आइआइटी खड़गपुर में मौत का सिलसिला
04 मई : बिहार के मूल निवासी व बीटेक तृतीय वर्ष के छात्र मोहम्मद आसिफ कमर (22) मदन मोहन मालवीय हॉल ऑफ रेजिडेंस स्थित अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया था. उसकी मौत को आत्महत्या का मामला माना जा रहा है.20 अप्रैल : महाराष्ट्र के महासागर इंजीनियरिंग और नौसेना वास्तुकला के अंतिम वर्ष के छात्र अनिकेत वाकर (22) को जेसी बोस हॉल ऑफ रेजिडेंस स्थित अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया था. इसे भी आत्महत्या मानी जा रही है. 12 जनवरी : इस साल की पहली घटना तब हुई, जब इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष के छात्र शॉन मलिक (21) ने आत्महत्या कर ली थी. अगले दिन जब उसके माता-पिता उससे मिलने आये, तो उन्हें उसका शव मिला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है