कोलकाता. आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा की ओर से दो दिवसीय बैठक बुलायी गयी है, जो मंगलवार से शुरू होने जा रही है. पार्टी के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष के रुख और टिप्पणियों को लेकर तनाव के बीच यह दो दिवसीय बैठक होने जा रही है, जिसमें इस मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है. भाजपा सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को साॅल्टलेक स्थित भाजपा कार्यालय में पहले दिन की बैठक आयोजित की जायेगी, जबकि बुधवार को साल्टलेक के सेक्टर-5 स्थित एक होटल में दूसरे दिन की बैठक होगी. मंगलवार की बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के साथ महासचिव महासचिव (संगठन) अमिताभ चक्रवर्ती और सतीश ढांडा उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही बंगाल भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षकाें में सुनील बंसल व मंगल पांडे और सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय भी उपस्थित रहेंगे. गौरतलब है कि राज्य में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होना है और इसी बीच दिलीप घोष की बयानबाजी को लेकर प्रदेश भाजपा दबाव में हैं.
30 अप्रैल को दीघा के जगन्नाथ मंदिर में दिलीप घोष की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात को लेकर कई भाजपा नेताओं ने आलोचना की है. बताया जा रहा है कि इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी की संगठनात्मक स्थिति के साथ-साथ बूथ स्तर पर संगठन की स्थिति की भी समीक्षा की जायेगी. पार्टी ने राज्य के चार जिलों में अभी भी जिला अध्यक्षों की घोषणा नहीं की है, इस बैठक में इन चार जिला अध्यक्षों के नाम पर भी चर्चा हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है