कोलकाता. आगामी वर्ष होनेवाले विधानसभा चुनाव के पहले प्रदेश भाजपा राज्य में सत्तारूढ़ पार्टी के खिलाफ प्रचार अभियान को तेज करने व बूथ स्तर पर पार्टी की सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करने के लिए विशेष पहल शुरू करने का फैसला किया है. इसे लेकर प्रदेश भाजपा की दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक बुधवार को संपन्न हो गयी. इस बैठक के दौरान पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने प्रदेश भाजपा के नेताओं व पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए बूथों पर संगठन को मजबूत करने के निर्देश दिये. महानगर के सॉल्टलेक स्थित एक निजी होटल में हुई इस बैठक में भाजपा के प्रदेश नेताओं के अलावा पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक भी मौजूद थे. बैठक में बूथ स्तर पर भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए कई कार्यक्रम प्रस्तावित किये गये.
वहीं, भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने आगामी वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार व पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी की जोड़ी पर भरोसा जताया है. बुधवार की बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष उपस्थित नहीं थे. वहीं, बैठक में सुकांत मजूमदार और शुभेंदु अधिकारी मंच के बीच में एक साथ बैठे थे. इस बैठक में पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षकों में बिहार में मंत्री मंगल पांडे, केंद्रीय सह-पर्यवेक्षक अमित मालवीय भी मौजूद थे. इसके अलावा मंच पर जगन्नाथ चटर्जी, लॉकेट चटर्जी और अग्निमित्रा पाॅल समेत राज्य के नेता मौजूद थे. इस बैठक में पार्टी के सांसदों, विधायकों और पार्टी के विभिन्न शाखा संगठनों के प्रमुखों ने भाग लिया.
प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बैठक में विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पार्टी संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया और इसके तहत पार्टी की ओर से आगामी कुछ महीनों के लिए कई कार्यक्रमों की घोषणा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है