पुलिस की त्वरित कार्रवाई से हुआ संभव
हल्दिया. एगरा स्थित इस्कॉन मंदिर की दान पेटी में श्रद्धालुओं द्वारा जमा किये गये लाखों रुपये बैंक में जमा करते समय खो गये थे. हालांकि, एगरा पुलिस की त्वरित कार्रवाई के कारण खोए हुए सात लाख रुपये और एक चेक वापस मिल गये. पुलिस ने ये पैसे और चेक इस्कॉन मंदिर प्रबंधन को सौंप दिये हैं, जिसने पुलिस के काम की सराहना की है. रविवार को पुलिस एसडीपीओ देवी दयाल कुंडू ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सात जुलाई को एगरा के इस्कॉन मंदिर के एक पुजारी दान पेटी में जमा सात लाख रुपये और एक चेक बैंक में जमा कराने जा रहे थे. मोटरसाइकिल पर बैठते समय रुपयों से भरा बैग सड़क पर गिर गया. जब उन्हें पैसे खोने का पता चला, तो उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करायी.
एगरा थाने के आइसी अरुण कुमार खां के नेतृत्व में पुलिस ने जांच शुरू की. सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने के बाद पुलिस को पता चला कि एक मोटरसाइकिल चालक ने सड़क पर पड़ा रुपयों से भरा बैग उठाया था. मोटरसाइकिल के नंबर प्लेट की जांच के बाद पुलिस उस व्यक्ति तक पहुंची और लाखों रुपये व चेक बरामद कर लिया, जिसे मंदिर प्रबंधन को वापस कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है