24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेलेपोल में हाई ड्रेन से आइटी कर्मी का शव हुआ बरामद

चटर्जी हाट थाना क्षेत्र के बेलेपोल के पास एक हाई ड्रेन (ऊंची नाली) से मानस कोरी (32) नामक एक युवक का शव बरामद किया गया है.

शनिवार रात से था लापता जांच में जुटी पुलिस

हावड़ा. चटर्जी हाट थाना क्षेत्र के बेलेपोल के पास एक हाई ड्रेन (ऊंची नाली) से मानस कोरी (32) नामक एक युवक का शव बरामद किया गया है. मानस न्यूटाउन स्थित एक आइटी कंपनी में कार्यरत था और रामराजातला के ब्रजनाथ लाहिड़ी लेन का निवासी था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जानकारी के अनुसार, मानस शनिवार शाम को अपने एक साथी से मिलने के लिए घर से निकला था, लेकिन रात को वह घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला और उसका फोन भी बंद आ रहा था. रविवार सुबह बेलेपोल के पास स्थानीय लोगों ने उसे हाई ड्रेन के अंदर मृत हालत में देखा. मौके पर पहुंची पुलिस और दमकलकर्मियों ने शव को नाले से बाहर निकाला. युवक की मौत कैसे हुई, यह अब तक एक रहस्य बना हुआ है. एक दुकानदार ने बताया कि शनिवार रात को यहां दो युवक शराब पी रहे थे. पुलिस ने बताया कि शराब के नशे में नाले में गिरकर मौत हुई है या युवक की हत्या की गयी है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही होगा. पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि वह उस रात किस दोस्त के साथ था और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर मामले की जांच में जुटी है. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel