23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़ग्राम : ट्रेन की चपेट में आकर तीन हाथियों की मौत

खड़गपुर-टाटानगर संभाग के सरडिहा-बांसतला रेलवे स्टेशन के बीच झाड़ग्राम जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गयी.

मृत हाथियों में दो शावक शामिल

मौके पर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

प्रतिनिधि, खड़गपुर

खड़गपुर-टाटानगर संभाग के सरडिहा-बांसतला रेलवे स्टेशन के बीच झाड़ग्राम जिले में ट्रेन की चपेट में आने से तीन हाथियों की मौत हो गयी. मृतकों में दो शावक भी शामिल हैं. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि खड़गपुर-टाटानगर सेक्शन पर तेज गति से आ रही जनशताब्दी एक्सप्रेस ने तीन हाथियों को पटरी पर कुचल दिया. घटना के बाद पांच हाथी रेलवे ट्रैक के आसपास घूमते रहे, जिससे कुछ देर के लिए रेल सेवा प्रभावित रही. हालांकि उन्हेंाने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया. बताया जाता है कि हाथियों का झुंड संभवतः झारखंड के दलमा जंगल से आया था.

मालूम हो कि आठ हाथियों का झुंड बांसतला इलाके से रेल लाइन पार करके सिपाहीबांध की ओर जा रहा था. इस दौरान वे एक ट्रेन की चपेट में आ गये. हादसे में दो शावक सहित एक हाथी की मौत हो गयी. वन विभाग के अनुसार 30 हाथी इलाके में मौजूद हैं. इस बीच, हाथियों का एक दल जंगल से निकल कर रेल लाइन पार करके दूसरे जंगल की ओर जा रहा था. इसी दौरान यह हादसा हुआ. मृत हाथियों के शवों को देखने के लिए मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. घटना के बाद खड़गपुर-टाटानगर संभाग में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ. क्रेन की मदद से हाथियों के शव उठा कर ले जाने के बाद इलाके में ट्रेन सेवा स्वाभाविक हुई. वहीं, हाथियों की हरकतों पर नजर रखने और उन्हें घने जंगल की ओर खदेड़ने के लिए बड़ी संख्या में वनकर्मियों को तैनात किया गया है.

क्या कहना है वन विभाग के अधिकारी का

झाड़ग्राम के विभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) उमर इमाम का कहना है कि गुरुवार रात करीब 11 बजे रेंज कार्यालय की ओर से रेलवे को जानकारी देकर सतर्क किया गया था कि इलाके में हाथियों का झुंड मौजूद है, इसलिए इलाके से गुजरने वालीं ट्रेनों की गति कम करने और सतर्क रहने की अपील की गयी थी. इस बारे में खड़गपुर डिविजन के डीआरएम को एक पत्र भी लिखा गया है. हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel