23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद कल्याण बनर्जी ने तृणमूल के मुख्य सचेतक पद से दिया इस्तीफा

लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी के इस्तीफे को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गयी है.

कोलकाता. लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक कल्याण बनर्जी के इस्तीफे को लेकर राज्य की राजनीति गरमा गयी है. बताया जा रहा है कि उन्होंने पार्टी सांसद महुआ मोइत्रा के बयान से नाराज होकर यह कदम उठाया. इस्तीफे की खबर सामने आने के बाद पार्टी के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने मामले को शांत करने के प्रयास शुरू किये हैं. उन्होंने कल्याण बनर्जी से कहा है कि अगले तीन दिनों तक अपने पद पर बने रहें और इस मुद्दे पर सात अगस्त को बैठक में विस्तृत चर्चा की जायेगी. इससे पहले तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी ने सोमवार दोपहर सांसदों के साथ एक वर्चुअल बैठक की थी. बैठक के बाद कल्याण बनर्जी ने कहा : मैं मुख्य सचेतक था. अगर समन्वय में समस्या है, तो फिर मुझे बने रहने की क्या जरूरत है. मैंने काकली घोष दस्तीदार से कहा कि मुझे पीछे बैठने दें. इसके साथ ही उन्होंने महुआ मोइत्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा : दीदी कहती हैं, मैं बहस क्यों कर रहा हूं? अगर कोई मुझे गाली देगा, तो क्या मैं चुप रहूंगा? उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर भी अपनी नाराजगी जाहिर की. सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफे की घोषणा के तुरंत बाद अभिषेक बनर्जी ने उन्हें फोन कर यह अपील की कि कोई निर्णय उत्तेजना में न लें. साथ ही आश्वासन दिया कि वे स्वयं सात अगस्त को मिलकर चर्चा करेंगे. फिलहाल पार्टी ने इस्तीफे पर अंतिम फैसला नहीं लिया है. अब सभी की नजर आगामी बैठक पर टिकी है, जहां इस मसले का समाधान निकलने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel