विवाहित महिला से बेटे के प्रेम संबंध का विरोध पड़ा भारी
पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार
संवाददाता, भांगड़
भांगड़ इलाके के बरालीपाड़ा में बुधवार देर रात एक हृदयविदारक घटना सामने आयी, जहां एक कलयुगी बेटे ने कथित तौर पर अपने पिता की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इस मामले में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतक की पहचान 75 वर्षीय आबिद अली मीर के रूप में हुई है. जांच में पता चला है कि आबिद के बेटे राशिद अली मीर का एक विवाहित महिला के साथ अवैध संबंध था, जो दो बच्चों की मां है. आबिद अली मीर इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थे, जिसके कारण पिता और पुत्र के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले राशिद उस महिला के साथ कहीं और रहने चला गया था. बुधवार रात जब वह अपने पिता के घर लौटा, तो उनके बीच फिर से तीखी बहस हुई. आरोप है कि जब आबिद अली ने अपने बेटे के इस रिश्ते का विरोध किया, तो गुस्से में आकर राशिद ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. खून से लथपथ आबिद को तुरंत नलमुरी ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एसएसकेएम अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
उधर, घटना की सूचना मिलने पर भांगड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी बेटे राशिद को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस उस महिला का भी बयान दर्ज कर रही है, जिसके साथ राशिद का संबंध था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है