24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूरे राज्य में असुरक्षित हैं कन्याएं : शुभेंदु

जिला भाजपा द्वारा शनिवार शाम को आयोजित कन्या सुरक्षा यात्रा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए की जा रही है क्योंकि पूरे राज्य में कन्याएं असुरक्षित हैं.

हावड़ा.

जिला भाजपा द्वारा शनिवार शाम को आयोजित कन्या सुरक्षा यात्रा में पहुंचे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि यह यात्रा इसलिए की जा रही है क्योंकि पूरे राज्य में कन्याएं असुरक्षित हैं. पार्क स्ट्रीट, आरजी कर, कसबा लॉ कॉलेज, कामदुनी सहित राज्य के कई स्थानों पर दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. लेकिन एक भी मामले में पीड़ित परिवार को इंसाफ नहीं मिला है.

भाजपा नेता ने कहा कि आरजी कर दुष्कर्म मामले में सीएम ने 10 लाख रुपये मृतका के परिवार को देने का प्रलोभन दिया था. मैं चंदा लेकर सीएम ममता बनर्जी को 20 लाख रुपये देने के लिए तैयार हूं. वह बंगाल छोड़ दें. यह यात्रा दासनगर से शुरू होकर कदमतला बस स्टैंड के पास खत्म हुई, जहां एक सभा का आयोजन किया गया.

श्री अधिकारी ने कहा कि बिहार में जिस तरह मतदाता सूची से फर्जी मतदाताओं के नाम हटाये जा रहे हैं, उसी तरह बंगाल में भी होगा. उन्होंने कहा कि बंगाल में एक करोड़ से भी अधिक फर्जी मतदाता हैं. मतदाता सूची में बांग्लादेशी, रोहिंग्या और मृत मतदाताओं के नाम हैं. चुनाव आयोग इन सभी फर्जी मतदाताओं के नाम हटा दे.

साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव में बांग्लादेशी मतदाताओं का नामो- निशान नहीं रहेगा. इस यात्रा में जिलाध्यक्ष गौरांग भट्टाचार्य, प्रदेश नेता संजय सिंह, मनोज पांडेय सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel