खड़गपुर.
खड़गपुर शहर में मंगलवार को भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के नेतृत्व में कन्या सुरक्षा यात्रा निकाली गयी, जिसमें भाजपा समर्थकों की भीड़ उमड़ी. कन्या सुरक्षा यात्रा खड़गपुर शहर के मालिंचा इलाके से निकाली गयी और यात्रा का समापन प्रजापति हॉल परिसर के निकट हुआ. सुरक्षा कन्या यात्रा के दौरान लोगों ने भाजपा जिंदाबाद और जय श्रीराम के नारों के साथ-साथ ममता बनर्जी छि: छि: के भी नारे लगाये. कन्या सुरक्षा यात्रा के दौरान भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी ने भाजपा कार्यकर्ताओं सहित खड़गपुरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में एक ओर मां बहनें सुरक्षित नहीं हैं, तो दूसरी ओर हिंदू भी सुरक्षित नहीं हैं. अगर पश्चिम में मां-बहनों को सुरक्षित रखना है और हिंदुओं को बचाना है तो हमलोगों को संगठित होना होगा और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पूर्व मुख्यमंत्री बनाना होगा. वहीं दूसरी ओर शुभेंदु के कन्या सुरक्षा यात्रा में खड़गपुर भाजपा में आपसी गुटबाजी उजागर हुआ. दिलीप घोष गुट के भाजपा कार्यकर्ताओं को यात्रा में शामिल नहीं किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है