संवाददाता, हुगली
चंदननगर की एक रूसी महिला अपने पांच साल के बेटे को लेकर लापता हो गयी है. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गयी थी, जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लुकआउट नोटिस जारी करने का आदेश दिया है. मामले की चर्चा जैसे ही मीडिया में आयी, चंदननगर के मेयर राम चक्रवर्ती ने कहा : उन्हें तो ‘चंदननगर की रूसी जासूस’ वाली बात संवाद माध्यमों से ही पता चली है.
जानकारी के अनुसार, चंदननगर नगर निगम के 14 नंबर वार्ड, श्रीपल्ली इलाके के निवासी हैं सैकत बसु. वह आइटी सेक्टर में कार्यरत हैं और पहले लंबे समय तक विदेश में थे. वहीं, उनकी मुलाकात रूसी युवती विक्टोरिया से हुई, जो बाद में उनकी दूसरी पत्नी बनी. शादी के बाद विक्टोरिया कुछ समय चंदननगर में उनके घर पर भी रही थी. एक बार विक्टोरिया अचानक घर छोड़ कर चली गयी. उसने सैकत के पूरे परिवार को भारतीय दूतावास तक खींच ले गयी. अब वह अपने पांच साल के बेटे को लेकर कहीं चली गयी है. इस पर सैकत ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.
सैकत ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी विक्टोरिया रूस की जासूस थी. हालांकि, पड़ोसियों को इस बारे में कोई विशेष जानकारी नहीं है.
स्थानीय वार्ड के पार्षद रंजीत कुंडू और मेयर राम चक्रवर्ती ने भी कहा कि वे उस महिला को उस प्रकार से नहीं जानते थे. अब जब मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा है, तो प्रशासन और मीडिया दोनों की नजर इस पर टिकी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है