कोलकाता. मंगलवार को हावड़ा स्टेशन पर मजिस्ट्रेट टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान पूरे अभियान में 1089 लोगों को विभिन्न मामलों में पकड़ा गया. उक्त मामलों में आरोपियों से मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां आरोपियों से जुर्माने के तौर पर 3,27,090 रुपये वसूले गये. टिकट लेकर यात्रा करने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के लिए रेलवे द्वारा लगातार ऐसे अभियान हावड़ा मंडल में चलाये जा रहे हैं. मंगलवार को हावड़ा मंडल के रेलवे मजिस्ट्रेट नीलाद्रि कुमार नाथ के नेतृत्व में चलाये गये अभियान में सहायक वाणिज्य प्रबंधक, हावड़ा कोचिंग (एसीएम/एचसी) के साथ 18 यात्रा टिकट परीक्षक (टीटीई), 23 टिकट परीक्षक (टीई), 3 मुख्य टिकट निरीक्षक (सीटीआइ), 8 रेलवे सुरक्षा बल और पांच राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कर्मी शामिल हुए. इस दौरान हावड़ा स्टेशन पर व्यस्त समय के दौरान विभिन्न प्लेटफार्मों और प्रमुख यात्री आवागमन क्षेत्रों की जांच की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है