तृणमूल नेताओं में आपसी मतभेद फिर सतह पर कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस में पुराने मतभेद एक तरह से फिर सतह पर आ गये हैं. सांसद व तृणमूल नेता महुआ मोइत्रा ने एक निजी मीडिया से बातचीत में अपने ही दल के वरिष्ठ सांसद कल्याण बनर्जी पर अप्रत्यक्ष रूप से तीखा हमला किया. उन्होंने उनके खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए कहा : मैं सूअरों के साथ कुश्ती नहीं कर सकती. जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस मुद्दे पर हस्तक्षेप क्यों नहीं कर रहीं, तो महुआ ने जवाब दिया कि सुश्री बनर्जी लंबे समय से इस तरह के ‘समस्याग्रस्त सहयोगियों’ को संभालती आ रही हैं और समय आने पर वह खुद कदम उठायेंगी. तृणमूल सांसद कल्याण बनर्जी ने इस मामले पर कोई सीधा जवाब नहीं दिया, पर उन्होंने पूरी बात पार्टी नेतृत्व को बता दी है और कहा कि वह शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर ही आगे कोई कदम उठायेंगे. इस बीच, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सोमवार को तृणमूल सांसदों के साथ एक वर्चुअल बैठक करेंगी, जिसमें दोनों सांसदों- मोइत्रा और बनर्जी के भी मौजूद रहने की बात है. ऐसे में दोनों के बीच फिर से कोई बहस या टकराव हो सकता है, ऐसी आशंका जतायी जा रही है. मोइत्रा और बनर्जी के बीच यह विवाद नया नहीं है. पहले भी दिल्ली में पार्टी कार्यक्रम के दौरान कल्याण की आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर महुआ भड़क गयी थीं और उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात भी कही थी. बाद में पार्टी के एक अन्य वरिष्ठ सांसद को बीच-बचाव करना पड़ा था. महुआ ने हालिया इंटरव्यू में कल्याण पर अप्रत्यक्ष रूप से हमला करते हुए उन्हें ‘महिला विरोधी’ और ‘यौन रूप से असंतुष्ट’ जैसे शब्दों से संबोधित किया था, जिससे विवाद और गहरा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है