23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नदिया में चोरी हुए आभूषणों के साथ नौकरानी अरेस्ट

दिया जिले के कल्याणी में चोरी हुए सोने के आभूषणों और नकदी के साथ नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है.

कल्याणी. नदिया जिले के कल्याणी में चोरी हुए सोने के आभूषणों और नकदी के साथ नौकरानी को गिरफ्तार किया गया है. कल्याणी थाने की पुलिस ने बताया कि सोमवार रात को कल्याणी थाना क्षेत्र के बी 2/80 निवासी हिमांक शेखर प्रधान (70) के घर से सोने के आभूषणों और नकदी की चोरी हुई. जब वृद्ध दंपती इलाज के लिए घर से बाहर गये हुए थे. हिमांक शेखर प्रधान ने कल्याणी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. इस मामले में कल्याणी थाने में एक मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान, उनकी महिला नौकरानी से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि आठ हजार रुपये नकद और और सोने की आभूषण उसने चुराये हैं. उसके पास से सभी सोने के आभूषण बरामद किये गये. उसके पास से सोने की छह चेन, सोने की छह चूड़ियां, सोने की चार अंगूठियां और सोने की पांच बालियां बरामद किया गया. आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel