27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांग्लार बाड़ी : पैसा मिलने के बाद भी घर नहीं बनानेवालों का करें सर्वेक्षण

बांग्लार बाड़ी परियोजना को लेकर राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत ने पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि केवल डेटा बनाना पर्याप्त नहीं है.

मुख्य सचिव ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को दिया निर्देश

संवाददाता, कोलकाता

बांग्लार बाड़ी परियोजना को लेकर राज्य के मुख्य सचिव डॉ मनोज पंत ने पंचायत विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और बैठक के दौरान यह स्पष्ट कर दिया कि केवल डेटा बनाना पर्याप्त नहीं है. इस परियोजना के उन सभी लाभार्थियों के घर-घर जाकर संपर्क करना होगा, जिन्होंने प्रथम किस्त मिलने के बाद भी अब तक घर का निर्माण कार्य शुरू नहीं किया है. मुख्य सचिव ने कहा कि यह जानना अत्यंत जरूरी है कि वे आखिर क्यों घर नहीं बना रहे हैं. राज्य सचिवालय सूत्रों के अनुसार मुख्य सचिव ने निर्देश दिया है कि लाभार्थियों को अगर सीमेंट, ईंट और रेत की अगर कोई समस्या है, तो उस समस्या का त्वरित समाधान किया जाना चाहिए. उन्होंने इसके लिए ब्लॉक स्तर पर पंचायत कार्यालय को अधिक सक्रिय होने के लिए कहा. गौरतलब है कि राज्यभर में 12 लाख में से 72 प्रतिशत लोगों ने बांग्लार बाड़ी परियोजना की पहली किस्त खर्च कर दी है. हालांकि दूसरी किस्त के भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है, लेकिन कई जिलों में 30 प्रतिशत से अधिक लाभार्थियों ने पहली किस्त मिलने के बाद निर्धारित समय पर अपना काम पूरा नहीं किया है. इनमें दक्षिण 24 परगना जिले में लगभग 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं ने पहली किस्त मिलने के बाद भी नींव से लेकर लिंटन तक का काम पूरा नहीं कराया है. अब मुख्य सचिव ने जिला के विभागीय अधिकारियों को घर-घर जाकर सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel