चुंचुड़ा के घड़ी मोड़ पर तृणमूल ने आयोजित की विरोध सभा
प्रतिनिधि, हुगली.
शनिवार को चुंचुड़ा के घड़ी मोड़ पर आयोजित तृणमूल कांग्रेस की विरोध सभा में सांसद कल्याण बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. सभा में उनके साथ चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार, हुगली जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा समेत अन्य मौजूद रहे. मौके पर कल्याण बनर्जी ने कहा : आज देश जिस दिशा में जा रहा है, उसे संभालने के लिए ममता बनर्जी को ””इंडिया”” गठबंधन का चेहरा बनाया जाना चाहिए. अगर ऐसा हुआ, तो आने वाले छह महीने में देश की तस्वीर बदलती दिखेगी. कश्मीर की हालिया घटनाओं का हवाला देते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाये. कहा : कश्मीर में 27 नागरिक मारे गये. विपक्ष ने कहा था- आप कार्रवाई कीजिये, हम साथ हैं. लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
वक्फ बिल के मुद्दे पर मुस्लिम समुदाय के आंदोलन का समर्थन करते हुए उन्होंने कहा, विरोध करना सबका अधिकार है, लेकिन कानून को हाथ में लेने का हक किसी को नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है