23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन से स्तब्ध और दुखी, सरकारी छुट्टी का किया ऐलान

Mamata Banerjee : बुद्धदेव को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस वक्त भी ममता उनसे मिलने गईं थीं. गुरुवार को उन्होंने कहा, ''राजनीति की जगह राजनीति है. व्यक्तिगत रिश्ते अलग होते हैं.

Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने गुरुवार को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य के निधन पर शोक व्यक्त किया.ममता बनर्जी ने कहा कि वह भट्टाचार्य के निधन से ‘स्तब्ध और दुखी’ हैं. माकपा की प्रदेश इकाई के सचिव मोहम्मद सलीम ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री का बृहस्पतिवार को कोलकाता स्थित अपने आवास में निधन हो गया. वह वृद्धावस्था से संबंधित बीमारियों से पीड़ित थे.बनर्जी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के आकस्मिक निधन से स्तब्ध और दुखी हूं.

सरकारी छुट्टी का किया ऐलान : सीएम

ममता बनर्जी ने कहा मैं उन्हें पिछले कई दशकों से जानती थी और पिछले कुछ वर्षों में जब वह बीमार थे और घर पर थे तब मैंने उनसे कई बार मुलाकात की थी. दुख की इस घड़ी में मीरा दी और सुचेतन के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. ममता बनर्जी ने कहा, हमने पूरे सम्मान से उनका अंतिम संस्कार कराने का निर्णय लिया है. पूर्व मुख्यमंत्री के निधन पर ममता ने पूरे दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की.

Buddhadeb Bhattacharjee death LIVE : बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का निधन, ममता बनर्जी ने जताया शोक

बुद्धदेव भट्टाचार्य के साथ अच्छे सबंध रहे हैं ममता बनर्जी के

जब बुद्धबाबू मुख्यमंत्री थे तब ममता बनर्जी लंबे समय तक विपक्ष की नेता थीं.उस दौरान दोनों कई बार मिल चुके हैं. सिंगूर आंदोलन के दौरान तत्कालीन राज्यपाल गोपालकृष्ण गांधी की मध्यस्थता से दोनों का आमना-सामना हुआ. यहां तक ​​कि 34 साल के वामपंथी शासन के बाद ममता बनर्जी के शपथ ग्रहण समारोह में बुद्धदेव भट्टाचार्य भी मौजूद थे. शोक संतप्त मुख्यमंत्री ने उन सभी दिनों को याद किया.बुद्धदेव को कई बार अस्पताल में भर्ती कराया गया. उस वक्त भी ममता उनसे मिलने गईं थीं. ठीक होकर घर लौटने के बाद ममता ने मीरा को फोन किया और लगातार उनका हालचाल पूछती रहती थी. गुरुवार को उन्होंने कहा, ”राजनीति की जगह राजनीति है. व्यक्तिगत रिश्ते अलग होते हैं. राजनीति और मानवता अलग-अलग हैं. बहुत बुरा लग रहा है मुझे उनका चेहरा याद आ रहा है.

Bengal Cabinet : ममता बनर्जी मंत्रिमंडल में फेरबदल, कई मंत्रियों की बढ़ी जिम्मेदारी

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel