बैरकपुर डीआइ कार्यालय के सामने भाजपा का प्रदर्शन
संवाददाता, बैरकपुर.
बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने सोमवार को राज्य के सत्तारूढ़ दल व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षक भर्ती से लेकर निकायों में नियुक्ति, परिवहन से लेकर स्वास्थ्य समेत तमाम विभागों में नौकरियों में भ्रष्टाचार हुए हैं.
भ्रष्टाचार के इन मामलों में ममता बनर्जी को एक दिन जेल जाना होगा. भाजपा की ओर से बैरकपुर डीआइ कार्यालय के सामने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर श्री सिंह ने तृणमूल कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सितंबर-अक्तूबर में बंगाल में मौसम बदल जायेगा. अब तृणमूल सरकार के जाने का समय आने वाला है. श्री सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में सभी के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने पार्थ भौमिक पर भी शिक्षक भर्ती घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि इसका भी हिसाब लिया जायेगा. विरोध प्रदर्शन में भाटपाड़ा के विधायक पवन कुमार सिंह, प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा, बैरकपुर सांगठनिक जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज बनर्जी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है