बैरकपुर. बंगाली हिंदुओं को समझ आ गया है कि मुख्यमंत्री व तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी किनके लिए लड़ रही हैं. असल में ममता बनर्जी बंगाली हिंदुओं के लिए नहीं, बल्कि बांग्लादेशी घुसपैठियों और रोहिंग्याओं के लिए लड़ रही हैं. ये बातें बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जन सिंह ने कहीं. बुधवार को प्रेस को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश के सीएए कानून में कहा गया है कि बांग्लादेश या पाकिस्तान से आने वाले हिंदू, बौद्ध, सिख, जैन और ईसाई समुदायों के लोगों को भारत की नागरिकता दी जायेगी. यह नागरिकता देने का कानून है, लेकिन ममता बनर्जी इसका गलत प्रचार कर रही हैं. उन्होंने कहा कि भारत के चुनाव आयोग द्वारा राज्य सरकार को राज्य चुनाव आयोग को स्वतंत्र निकाय बॉडी घोषित करने का निर्देश दिये जाने से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी क्यों परेशान हो रही हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश की सराहना करते हुए श्री सिंह ने कहा कि चुनाव आयोग यह एक स्वतंत्र संवैधानिक संस्था है, लेकिन ममता बनर्जी ने राज्य चुनाव आयोग को कठपुतली बना दिया था. केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देश से अब उन्हें इतनी परेशानी क्यों हो रही है. अर्जुन सिंह ने दावा किया कि असल में मुख्यमंत्री की परेशानी का कारण यह है कि इस बार रोहिंग्या, बांग्लादेशी घुसपैठिये बंगाल में नहीं रह पायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है