27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Durga Puja Carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह

Durga Puja Carnival 2024 : पूजा कार्निवल में पुरस्कृत बड़ी दुर्गा पूजा की कई झलकियां व भव्य प्रतिमाएं दिखायी गयीं. पूजा कार्निवल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखित और संगीतबद्ध एक गीत प्रस्तुत किया गया.

Durga Puja Carnival 2024 : पश्चिम बंगाल में एक तरफ दुर्गा पूजा 2024 का कार्निवाल तो दूसरी तरफ आरजी कर मामले को लेकर डॉक्टरों का द्रोह कार्निवल भी रानी रासमणि पर चलता रहा. शहर के दोनों छोर पर दो घटनाओं के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रेड रोड पूजा कार्निवल में मौजूद रहीं.

Mamata Banerjee 62
Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 9

रेड रोड पर मुख्यमंत्री के लिए बनाये गये खास मंच पर ममता के साथ सांसद रचना बनर्जी, जून माल्या, अभिनेत्री नुसरत जहां, मेयर फिरहाद हकीम, मंत्री अरूप विश्वास समेत कई बड़ी अभिनेत्रियां व राजनेता ममता बनर्जी के बगल में खड़े नजर आये. इन अभिनेत्रियों ने उत्सव में संगीत की लय पर नृत्य भी किया.

Mamata Banerjee 21
Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 10

कलाकारों के परफोरमेंस पर पहले सीएम ममता बनर्जी ने तालियां बजाकर उनका अभिनंदन किया. बाद में मंच पर उनके बगल में खड़ी अभिनेत्रियों व सांसद रचना बनर्जी, शायनी घोष के साथ संगीत की धुनों पर ममता भी थिरकती नजर आयीं.

Mamata Banerjee 212
Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 11

पूजा कार्निवल में पुरस्कृत बड़ी दुर्गा पूजा की कई झलकियां व भव्य प्रतिमाएं दिखायी गयीं. पूजा कार्निवल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा लिखित और संगीतबद्ध एक गीत प्रस्तुत किया गया. इस बीच यहां मौजूद अभिनेत्री नुसरत जहां ने रेड रोड इवेंट में संगीत की लय पर नृत्य भी किया.

Mamata Banerjee 21222
Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 12

कार्निवल में सौरव गांगुली नहीं आये, क्योकि उन्होंने पहले ही जानकारी दे दी थी कि वह रेड रोड के रंगारंग कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे. हालांकि रेड रोड पर उनकी पत्नी डोना गांगुली के स्कूल ”दीक्षा मंजरी” द्वारा प्रस्तुत नृत्य प्रदर्शन सबसे अलग रहा. इस अवसर पर डोना के निर्देशन में नृत्य प्रस्तुत किया गया. जिस गाने पर यह डांस किया गया, उसे ममता बनर्जी ने लिखा है.संगीत भी ममता बनर्जी ने ही दिया है. गाने को श्रीराधा बनर्जी ने गाया है. जो गाना प्रस्तुत किया गया उसका नाम ”अमर अहरले, अमर अब्दले” है.

Mamata Banerjee 21222 1
Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 13

मंगलवार को रेड रोड पर आयोजित पूजा कार्निवल में विभिन्न पूजा संगठनों की ओर से कई रंगारंग इंतजाम किये गये. इनमें सबसे ज्यादा ध्यान अभिनेत्री-राजनेता शायंतिका ने खींचा. श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब की ओर से तृणमूल विधायक सायंतिका ने नृत्य प्रस्तुत किया. सीएम ममता बनर्जी के मंच के सामने अभिनेत्री रितुपर्णा ने अपने ग्रुप के साथ नृत्य पेश किया. 

Durga Puja 4 2
Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 14

रेड रोड पर विदेशी अतिथियों के लिए अलग से बनाये गये मंच पर कई विदेशी मेहमानों ने कार्निवनल का आनंद उठाया. इस बार कुल 89 पूजा कमेटियों ने कार्निवल में भाग लिया. कार्निवल में टॉलीवुड स्टार और राजनेता सोहम चक्रवर्ती, राज चक्रवर्ती सहित कई हस्तियां मौजूद रहीं.

Durga Puja 3421251 3 2
Durga puja carnival 2024 : दुर्गा पूजा कार्निवाल में ममता बनर्जी दिखी अलग अंदाज में,जानें क्या है वजह 15

Shinki Singh
Shinki Singh
10 साल से ज्यादा के पत्रकारिता अनुभव के साथ मैंने अपने करियर की शुरुआत Sanmarg से की जहां 7 साल तक फील्ड रिपोर्टिंग, डेस्क की जिम्मेदारियां संभालने के साथ-साथ महिलाओं से जुड़े मुद्दों और राजनीति पर लगातार लिखा. इस दौरान मुझे एंकरिंग और वीडियो एडिटिंग का भी अच्छा अनुभव मिला. बाद में प्रभात खबर से जुड़ने के बाद मेरा फोकस हार्ड न्यूज पर ज्यादा रहा. वहीं लाइफस्टाइल जर्नलिज्म में भी काम करने का मौका मिला और यह मेरे लिये काफी दिलचस्प है. मैं हर खबर के साथ कुछ नया सीखने और खुद को लगातार बेहतर बनाने में यकीन रखती हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel