संवाददाता, कोलकाता
फर्जी दस्तावेज जमा कर सरकारी बैंक से 27 लाख रुपये का लोन हड़पने के आरोप में बहूबाजार थाने की पुलिस ने गोल्फग्रीन से दीपांकर चटर्जी नामक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया गया. वहां अदालत ने आरोपी को 17 जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया.
सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने बताया कि आरोपी ने 2022 में बहूबाजार थाना क्षेत्र के चित्तरंजन एवेन्यू में एक सरकारी बैंक से 27 लाख रुपये का होम लोन लिया था. उसने फर्जी फ्लैट, फर्जी डेवलपमेंट एग्रीमेंट और अन्य फर्जी दस्तावेज जमा कर होम लोन लिया था.
लोन की इएमआई जमा न होने पर इसकी जांच में बैंक को पता चला कि सभी फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर लोन लिया गया था. जिसके बाद उसके खिलाफ जांच शुरू कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी को 17 जून तक पुलिस हिरासत में रखने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है