23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सियालदह मंडल में आज व कल कई लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द

दमदम जंक्शन के पास ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण सियालदह मंडल की कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं, जबकि कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग और गंतव्य/प्रस्थान स्टेशनों में बदलाव किया गया है

कोलकाता. दमदम जंक्शन के पास ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण सियालदह मंडल की कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गयी हैं, जबकि कुछ मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मार्ग और गंतव्य/प्रस्थान स्टेशनों में बदलाव किया गया है। यह रखरखाव कार्य दमदम जंक्शन के पास पोल संख्या 231ए/230बी पर 26 और 27 जुलाई (शनिवार-रविवार) की दरमियानी रात को किया जायेगा. कार्य मध्यरात्रि 12:00 बजे से शुरू होकर अगले दिन सुबह 7:00 बजे तक, कुल 7 घंटे चलेगा. इस दौरान सीसीआर लाइन पर यातायात बाधित रहेगा. 26 जुलाई को सियालदह-डानकुनी अप (32249), सियालदह-डानकुनी डाउन (32252) लोकल ट्रेनें रद्द करेंगी. वहीं, 27 जुलाई को सियालदह-हाबरा अप (33653), सियालदह-हाबरा डाउन (33654), सियालदह-दत्तपुकुर डाउन (33612), सियालदह-बनगांव जंक्शन अप (33817), सियालदह-बनगांव जंक्शन डाउन (33824), सियालदह-बारासात अप (33431), सियालदह-बारासात डाउन (33432), सियालदह-डानकुनी अप (32211, 32213, 32215, 32217, 32219), सियालदह-डानकुनी डाउन (32212, 32214, 32216, 32218, 32220) ट्रेनें रद्द करेंगी.

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन : 26 जुलाई को प्रस्थान करने वाली13148 बामनहाट-सियालदह उत्तरबंगा एक्सप्रेस डानकुनी-दमदम मार्ग के बजाय बंडेल जंक्शन-नैहाटी-दमदम जंक्शन के रास्ते चलेगी. 12344 हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल डानकुनी-दमदम जंक्शन के बजाय बंडेल जंक्शन-नैहाटी-दमदम जंक्शन मार्ग से चलेगी. 12378 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस डानकुनी-दमदम जंक्शन के बजाय बंडेल जंक्शन-नैहाटी-दमदम जंक्शन मार्ग से चलेगी.

शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट-ऑरिजिनेशन : 27 जुलाई को 33812 बनगांव जंक्शन-सियालदह लोकल सियालदह के बजाय दमदम कैंट पर अपनी यात्रा समाप्त करेगी. 33813 सियालदह-बनगांव जंक्शन लोकल सियालदह के बजाय दमदम कैंट से अपनी यात्रा शुरू करेगी. 33814 बनगांव जंक्शन-सियालदह लोकल सियालदह के बजाय बारासात में ही समाप्त हो जायेगी. 33815 सियालदह-बनगांव जंक्शन लोकल सियालदह के बजाय बारासात स्टेशन से ही अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel