कोलकाता.
सोशल मीडिया पर बंदूक पकड़े हुए अपनी कई तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया. शनिवार रात मुर्शिदाबाद के डोमकल के मुरारीपुर तालतलापाड़ा इलाके से उसकी गिरफ्तारी हुई. पुलिस ने गिरफ्तार युवक का नाम राजीबुल शेख बताया है. पता चला है कि 32 वर्षीय उक्त युवक दोस्तों के एक वाट्सएप ग्रुप में है, जहां उसने अलग-अलग पोज में बंदूक पकड़े हुए अपनी तस्वीरें शेयर कीं. वह अपने वाट्सएप स्टेटस पर भी कई तस्वीरें पोस्ट किया था. नतीजतन, ये तस्वीरें तेजी से वायरल हुईं. मामला डोमकल थाना पुलिस की नजर में आया. मुर्शिदाबाद में हिंसा के बाद से ही पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है, इसलिए तुरंत कार्रवाई हुई. पुलिस शनिवार रात मुरारीपुर तालतलापाड़ा इलाके में युवक के घर पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. शुरुआती पूछताछ के बाद पुलिस ने घर की तलाशी ली. घर से एक अत्याधुनिक देसी बंदूक और दो कारतूस बरामद हुआ. युवक के खिलाफ घर में अवैध रूप से आग्नेयास्त्र रखने और उसका दुरुपयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. रविवार को उसे अदालत में पेश कर पुलिस ने सात दिनों की पुलिस हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि उसके पास हथियार कहां से आये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है