लिख डाली प्यार की बेमिसाल दास्तां कोलकाता. लंबे समय से एक दूजे के प्रेम बंधन में बंधे हुए थे. प्रेमी और प्रेमिका अपने रिश्ते को मुकाम देते, उससे पहले एक दिन प्रेमिका की तबीयत अचानक बिगड़ गयी. जांच में डॉक्टरों ने पाया कि 23 साल की युवती कैंसर से पीड़ित है. उसकी चिकित्सा भी शुरू हुई. इस दौरान हर पल उसका प्रेमी साये की तरह उसके साथ था. आखिरकार युवती जिंदगी की जंग हार जाती है. दुल्हन बनने का उसका सपना उसकी आंखों में ही दफन हो जाता है. लेकिन प्रेमी ने उसके इस सपने को साकार किया. मृत्यु शैया पर ही युवती की मांग सिंदूर से भरकर उसका सपना पूरा किया. इस दौर में जहां बेवफाई के हजारों दास्तां सुनने को मिलते हैं, कहीं पति अपनी पत्नी की हत्या कर देता है, तो कहीं पत्नी अपने पति की. प्रेम प्रसंग में भी हत्या के मामले सामने आते हैं. ऐसे दौर में प्रेमी ने एक नयी मिसाल पेश की. 30 साल का युवक सागर बारिक कोलकाता का वाशिंदा है. कुछ साल पहले हावड़ा की रहनेवाली मौली मंडल से उसका परिचय होता है. इसके बाद दोनों का प्रेम संबंध काफी गहरा हो जाता है. दोनों ही परिवार के लोगों ने भी रिश्ते को मान लिया था. दोनों प्रेमी शादी की योजना बना रहे थे, तभी मौली की बीमारी का पता चला. 2023 से उसने अपना इलाज शुरू किया. डॉक्टरों की सलाह पर केमोथैरेपी भी हुई. मौली कुछ ठीक भी होने लगी थी. उम्मीद की किरणें एक बार फिर से उनकी आंखों में चमकने लगी थी. कालीघाट में पूजा कर जल्द शादी करने की योजना भी दोनों ने बना ली थी. लेकिन अचानक मौली की तबीयत बिगड़ गयी. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो मई को अस्पताल में ही उसकी मौत हो गयी. इस समय भी सागर उसके पास ही था. सागर अपने घर से सिंदूर लेकर आया. उसने मौली की मांग में सिंदूर भर कर उससे विवाह रचाया. मौली का शव पहले उसके मायके ले जाया गया. इसके बाद दुल्हन की सजा कर शव को उसके ससुराल लेकर गये. ससुराल से ही उसकी अंतिम यात्रा निकाली गयी. सागर ने बताया कि अब वह विवाहित है. मौली के साथ उसकी शादी हो गयी है. अब जीवन में शादी करने का सवाल ही नहीं उठता है. उसकी प्रेमिका की यही अंतिम इच्छा थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है