आरोपी हुआ फरार
संवाददाता, कोलकाता.
एक युवक किसी ओर की पत्नी को परिवार छोड़कर उसके साथ रहने का दबाव बना रहा था. लेकिन महिला ने अपने पति और परिवार को छोड़कर प्रेमी के साथ भागने से इनकार कर दिया. इससे नाराज प्रेमी ने महिला की हत्या करने का प्रयास किया. घटना से मुर्शिदाबाद के कांदी अनुमंडल क्षेत्र में हड़कंप मच गया.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार गुरुवार की शाम एक विवाहित महिला तालाब के किनारे लहूलुहान हालत में मिली. कथित तौर पर रामप्रसाद दास नामक एक युवक ने उसके गले की नली काटकर हत्या करने की कोशिश की. महिला को गंभीर हालत में कांदी अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी घटना के बाद से फरार है. घायल महिला के परिजनों ने भरतपुर थाने में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल महिला पड़ोस के तालाब में बर्तन धोने गयी थी. उस समय कुछ अन्य महिलाएं वहां मौजूद थीं. इसी समय महिला का प्रेमी वहां अचानक आ गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बहस होने पर युवक ने महिला का बाल पकड़ कर उसे पीटना शुरू कर दिया. जमीन पर गिरा कर उसके गले पर चाकू से वार किया. खुद को बचाने के लिए युवती ने अपने हाथ से अपना चेहरा ढकने की कोशिश की. इस दौरान चाकू लगने से उसकी एक उंगली कट गयी. जब अन्य महिलाएं चीखने-चिल्लाने लगीं, तो आरोपी भाग गया. घायल अवस्था में महिला को अस्पताल ले जाया गया.
अस्पताल सूत्रों के मुताबिक पीड़िता के गले पर 15 टांके लगे हैं. उसकी हालत गंभीर है. महिला के पति ने कहा कि उसकी पत्नी का रामप्रसाद के साथ संबंध था. हालांकि वह उस रिश्ते से बाहर निकलना चाहती थी. रामप्रसाद उस पर शादी करने का दबाव बना रहा था. पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है