हुगली. जिले के बलागढ़ थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता रिया दास उर्फ सांतरा ( 29) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. रविवार सुबह उसका शव उसकी ससुराल के कमरे में छत के पंखे से ओढ़नी के सहारे लटका हुआ मिला. रिया की शादी पांच महीने पहले ही बलागढ़ के रुकेसपुर निवासी सुभाष सांतरा से हुई थी, जो पेशे से एक सिविक वॉलंटियर है. हुगली ग्रामीण पुलिस के डीएसपी (क्राइम) अभिजीत सिन्हा महापात्र ने कहा कि यह अस्वाभाविक मृत्यु का मामला है. सोमवार को शव को बरामद कर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है. मामले की जांच जारी है.
जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह से ही रिया के कमरे का दरवाजा बंद था. आवाज देने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर पति और सास ने मायके वालों को सूचना दी. रिया के मायके वाले मगरा के विशपाड़ा से पहुंचे और दरवाजा तोड़ा. अंदर का दृश्य देखकर सभी स्तब्ध रह गये. रिया फंदे से लटक रही थी. उसे तुरंत जिराट अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रिया के परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाये हैं. वहीं, रिया की सास शोभा सांतरा ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है