एक स्कूल बस व दो ट्रक हुए क्षतिग्रस्त
प्रतिनिधि, खड़गपुर.
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा इलाके में 16 नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के पास एक गैरेज में खड़े गैस टैंकर में अचानक जोरदार विस्फोट हो गया. इससे टैंकर में आग लग गयी. विस्फोट इतना भीषण था कि पास खड़ी एक खाली स्कूल बस और दो ट्रक भी उसकी चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गये. इस घटना में सात लोग जख्मी हो गये, जिससे इलाके में दहशत फैल गयी.
जानकारी के अनुसार, यह गैस टैंकर मरम्मत के लिए गैरेज में आया था. विस्फोट की आवाज इतनी तेज थी कि दूर तक सुनाई दी और आसपास के लोग घबरा गये. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस, एनएच की टीम और दमकल का एक इंजन मौके पर पहुंचा.
जख्मी लोगों को तुरंत मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल ले जाया गया. दमकल कर्मियों ने गैस टैंकर में लगी आग को काबू में किया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. समाचार लिखे जाने तक विस्फोट का सटीक कारण मालूम नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है