23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंगाली प्रवासी मजदूरों से मिला तृणमूल प्रतिनिधिमंडल

तृणमूल कांग्रेस लगातार भाजपा शासित राज्यों पर बांग्ला भाषियों व बंगाली प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों को परेशान व प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है. दिल्ली के बसंतकुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी में रहने वाले बंगाली प्रवासी लोगों को प्रताड़ित व भेदभाव करने के भी आरोप लग चुके हैं. आ

कोलकाता.

तृणमूल कांग्रेस लगातार भाजपा शासित राज्यों पर बांग्ला भाषियों व बंगाली प्रवासी श्रमिकों और मजदूरों को परेशान व प्रताड़ित करने का आरोप लगा रही है. दिल्ली के बसंतकुंज स्थित जय हिंद कॉलोनी में रहने वाले बंगाली प्रवासी लोगों को प्रताड़ित व भेदभाव करने के भी आरोप लग चुके हैं. आरोप यह भी है कि वहां कई घरों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. पेयजल आपूर्ति बंद कर दी गयी. रविवार को तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने जय हिंद कॉलोनी का दौरा किया. इस प्रतिनिधिमंडल में सुखेंदु शेखर राय, सागरिका घोष और साकेत गोखले शामिल थे.

उन्होंने बसंतकुंज इलाके में रहने वाले बांग्ला भाषी लोगों से मुलाकात की. उनसे बात करने के बाद सांसद सागरिका घोष पत्रकारों से मुखातिब हुईं और कहा : जय हिंद कॉलोनी में रहने वाले बांग्ला भाषी निवासियों के पास आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र और अन्य पहचान पत्र हैं, फिर भी भाजपा सरकार उन्हें अवैध तरीके से बांग्लादेशी बता रही है. यह भाजपा की रणनीति है. हम देख सकते हैं कि सभी भाजपा शासित राज्यों में बांग्ला भाषी प्रवासी श्रमिकों पर अत्याचार का दौर लगातार जारी है. यह स्थिति बेहद चिंताजनक और दुखद है. हम (तृणमूल) इसे जारी नहीं रहने देंगे. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि तृणमूल कांग्रेस पीड़ितों की हरसंभव मदद के लिए हरदम तैयार है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel