हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध कराया गया डिजिटल लॉकर, एस्प्लेनेड स्टेशन पर रहेगी ‘रिलैक्सेशन चेयर’
संवाददाता, कोलकाताअब यात्रियों की सुविधा के लिए मेट्रो स्टेशनों पर डिजिटल लॉकर और बॉडी रिलैक्सेशन सेवाएं उपलब्ध होंगी. मेट्रो रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए नये-नये कदम उठा रहा है. इसी के तहत शुक्रवार को हावड़ा मेट्रो स्टेशन(ग्रीन लाइन) पर स्मार्ट डिजिटल लॉकर और एस्प्लेनेड (ब्लू लाइन) मेट्रो स्टेशन पर आरामकुर्सी सहित कई आधुनिक सुविधाएं शुरू की गयीं. इन सेवाओं का उद्घाटन मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय कुमार रेड्डी ने किया. हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर उद्घाटन कार्यक्रम दोपहर 12:40 बजे हुआ और एस्प्लेनेड स्टेशन पर उद्घाटन दोपहर 1:15 बजे हुआ. मेट्रो रेलवे के जीएम ने शुक्रवार को मेट्रो रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में स्टेशन परिसर में इस अनूठी स्मार्ट सुविधा का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मेट्रो रेलवे विभिन्न मेट्रो स्टेशनों पर यात्रियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहा है, उन्होंने उम्मीद जतायी कि यात्री बड़ी संख्या में इन सुविधाओं का उपयोग करेंगे. हावड़ा में इस सुविधा के शुरू होने से यात्री अपने लगेज को किफायती कीमत पर इस लॉकर में सुरक्षित रख सकते हैं. कोई भी यात्री हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर एक दिन में अधिकतम 12 घंटे के लिए इस स्मार्ट डिजिटल लॉकर सेवा को किराये पर ले सकेगा. उल्लेखनीय है कि डिजिटल लॉकर सेवा जल्द ही दक्षिणेश्वर, सियालदह, पार्क स्ट्रीट, महानायक उत्तम कुमार और एस्प्लेनेड स्टेशनों पर भी उपलब्ध होगी.यात्री अपनी थकान दूर कर सकेंगे
एक और अनूठी पहल के रूप में ब्लू लाइन (दक्षिणेश्वर-न्यू गरिया कॉरिडोर) के एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन पर रिलैक्सेशन चेयर (आराम कुर्सी) सेवा भी शुरू हुई है. यात्री अब थकान भरी यात्रा के बाद ‘बॉडी मसाज’ के विकल्प का लाभ उठा सकते हैं और आरामकुर्सी पर विश्राम कर सकते हैं.जीएम पी उदय कुमार रेड्डी ने इस सेवा का उद्घाटन किया. लोगों को संबोधन करते हुए जीएम श्री रेड्डी ने कहा कि यह सेवा यात्रियों को कम कीमत पर थकान दूर करने के लिए है. श्री रेड्डी ने कहा कि ऐसी रिलैक्सेशन चेयर सेवा जल्द ही दक्षिणेश्वर मेट्रो स्टेशन पर उपलब्ध करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है