स्पीकर काॅन्फ्रेंस में विस अध्यक्ष ने की चर्चा
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के बाहर दूसरे राज्यों में बंगाल से गये प्रवासी श्रमिकों के साथ बांग्लादेशी बता कर दुर्व्यवहार किया जा रहा है. इस मुद्दे पर खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कई बार विरोध की है. उन्होंने विधानसभा में भी इस विषय को उठाया है. अब इस विषय को लेकर विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी मुखर हो गये हैं. उन्होंने शुक्रवार को विधानसभा में पत्रकारों को बताया कि हाल में देश में स्पीकर काॅफ्रेंस संपन्न हुआ है, जिसमें देशभर के विधानसभा के स्पीकरों ने हिस्सा लिये थे. पश्चिम बंगाल विधानसभा के स्पीकर बिमान बनर्जी से सभा में बांग्ला भाषी प्रवासी मजदूरों के साथ हो रहे दुर्व्यवहार का जिक्र किया. श्री बनर्जी ने विधानसभा में पत्रकारों को बताया कि इस कांफ्रेंस में राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, ओडिशा सह अन्य राज्यों के विधानसभा के स्पीकर हिस्सा लिये थे. श्री बनर्जी ने बताया कि उन्होंने इस स्पीकर काॅन्फ्रेंस में इस मुद्दे को उठाया. विशेष कर ओडिशा और राजस्थान के स्पीकरों से उनके मुख्यमंत्री से बात करने का भी अनुरोध किया. इन राज्यों में बंगाल के प्रवासी श्रमिकों के साथ दुर्व्यवहार किये जाने का आरोप है. बंग भवन के रिसेप्शनिस्ट बांग्ला में करें बात : श्री बनर्जी ने बताया कि बंगाल से चुने गये सांसदों को बांग्ला में बात करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी सांसद हैं, जो बंगाल से नहीं हैं, पर उन लोगों ने बांग्ला सिख लिया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिल्ली स्थित बंग भवन के रिसेप्शनिस्ट को फोन पर पहले बांग्ला में ही बात करनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है