23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धर्मतला में 450 करोड़ की लागत से बनेगा मल्टी मॉडल कार पार्किंग

बैठक में मेयर के साथ राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा सह राइट्स के अधिकारीगण उपस्थित थे.

पार्किंग में एक साथ 900 चार पहिया वाहन रखे जा सकेंगे कोलकाता. महानगर के हृदयस्थल कहे जाने वाले धर्मतला इलाके में पार्किंग समस्या के समाधान के लिए यहां राज्य सरकार द्वारा मल्टी मॉडल कार पार्किंग तैयार किया जायेगा. करीब 450 करोड़ रुपये की लागत से इस अत्याधुनिक पार्किंग स्थल को तैयार किया जायेगा. इस परियोजना को लेकर बुधवार को कोलकाता नगर निगम में एक उच्चस्तरीय बैठक हुई. कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम के नेतृत्व में यह बैठक हुई. बैठक में मेयर के साथ राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती कोलकाता पुलिस के आयुक्त मनोज वर्मा सह राइट्स के अधिकारीगण उपस्थित थे. बता दें कि इस पार्किंग स्थल के निर्माण में राइट्स सरकार को टेक्निकल सपोर्ट करेगा. राइट्स की ओर से मल्टी मॉडल कार पार्किंग का एक मॉडल तैयार किया गया है, जिसे बुधवार को मेयर व परिवहन मंत्री को दिखाया गया. इस संबंध में निगम के एक अधिकारी ने बताया कि इस मल्टी मॉडल कार पार्किंग में एक साथ 900 चार पहिया वाहन रखे जा सकेंगे. इस पार्किंग जोन को तैयार करने के लिए जल्द ही पार्किंग विभाग के सहयोग से निगम की ओर से डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किया जायेगा. जिसे राज्य सरकार को भेजा जायेगा. धर्मतला बस स्टैंड के पास इस पार्किंग जोन को तैयार किया जायेगा, जिसमें वाहनों के प्रवेश के लिए तीन द्वार होंगे. कर्जन पार्क, धर्मतला बस स्टैंड और प्रेस क्लब की ओर से प्रवेश द्वार तैयार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel