कार्रवाई. सीसीटीवी कैमरे की तस्वीरों को खंगाल 12 हमलावरों को किया गया अरेस्ट
10 पुलिसकर्मियों को लगी चोट, डीसी पोर्ट के सिर पर पड़े तीन टांके
संवाददाता, कोलकातादक्षिण 24 परगना के महेशतला में बुधवार दोपहर को दो गुटों में हुई हिंसक झड़प के दौरान इसकी आंच कोलकाता पुलिस के दायरे में पड़ने वाले नादियाल इलाके में भी देखी गई. हमलावरों ने नादियाल इलाके में भी कई दुकानों और गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ किया. जिससे डीसी पोर्ट समेत 10 पुलिसकर्मी घायल हो गये थे. सभी को अस्पताल में ले जाने पर डीसी पोर्ट के सिर पर तीन टांके पड़े हैं.
पुलिस ने इस घटना में त्वरित कार्रवाई करते हुए कुल चार एफआइआर दर्ज किया है. इसमें तोड़फोड़ एवं अगजनी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में अबतक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने बताया कि पुलिस पर हमला, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने एवं इलाके को अशांत करने जैसी बीएनएस की धाराओं के तहत चार एफआइआर दर्ज किया गया है. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरों की मदद ली जा रही है. इलाके में लगातार छापामारी की जा रही है. जल्द हमला, तोड़फोड़ व अशांति फैलाने की घटनाओं में शामिल आरोपियों को चिन्हित कर दबोच लिया जायेगा.बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती हुई
इधर, बुधवार के बाद गुरुवार को नादियाल इलाके में सुबह से ही स्थिति सामान्य थी. पुलिस की तरफ से बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गयी थी. कुछ राजनीतिक हलचल को लेकर कुछ समय के लिए गहमा गहमी की स्थिति रही, लेकिन पूरी तरह से हालात सामान्य बना था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है