23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

NIA Raid In West Bengal: पूर्व मेदिनीपुर में 14 जगहों पर NIA की रेड, बीजेपी नेता मर्डर केस में कार्रवाई

NIA Raid In West Bengal: बीजेपी नेता विजय कृष्ण भुईयां की हत्या की जांच के सिलसिले में एनआईए ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में 14 जगहों पर छापेमारी की. छापामारी अभियान में एनआईए के करीब 200 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे.

NIA Raid In West Bengal: हल्दिया (पश्चिम बंगाल)-मयना के गोड़ामहल गांव में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुईयां (55 वर्ष) की हत्या की जांच के सिलसिले में राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने मंगलवार को पूर्व मेदिनीपुर में 14 जगहों पर छापेमारी की. ये छापे मयना, बाकचा और गोड़ामहल के तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं के ठिकानों पर मारे गये. एनआईए का अभियान मंगलवार तड़के शुरू हुआ. अभियान में एनआईए के करीब 200 अधिकारी और कर्मचारी शामिल रहे. इस दौरान सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स के जवान भी साथ थे.

नामजद तृणमूल के नौ आरोपी नेताओं और कार्यकर्ताओं के यहां छापेमारी

बीजेपी नेता विजय कृष्ण भुईयां हत्याकांड को लेकर दर्ज प्राथमिकी में नामजद आरोपियों में शामिल नौ तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं के आवासों में अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. उनमें से पांच लोगों के घरों के दरवाजों पर ताला जड़ा हुआ था. उन पांचों मकानों को एनआईए ने सील कर दिया है और दरवाजे पर नोटिस चिपका दिया गया है. बताया जा रहा है कि तृणमूल नेता बुद्धदेव मंडल, स्वपन भौमिक, मनोरंजन हाजरा, सौमित्र मंडल और शुभेंदु भौमिक के मकानों को सील किया गया है. इसके अलावा तृणमूल नेता कमल खुटिया, मोहन मंडल, सुजीत कर, नव कुमार मंडल और अमिताभ भंज के ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान वे अपने घरों में नहीं थे. उनके परिजनों से पूछताछ की गयी है.

क्या है मामला

वर्ष 2023 में राज्य में पंचायत चुनाव के पहले गोड़ामहल गांव में बीजेपी के बूथ अध्यक्ष विजय कृष्ण भुईयां का शव नदी किनारे से बरामद हुआ था. पहले मामले की जांच मयना थाने की पुलिस कर रही थी. हालांकि, कलकत्ता हाईकोर्ट के निर्देश पर मामले की जांच का जिम्मा एनआईए ने संभाला.

Also Read: Mamata Banerjee : नबान्न बैठक में ममता बनर्जी ने मंत्रियों को दिया निर्देश, जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल पर कोई टिप्पणी नहीं

Also Read: Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट 24 सितंबर को 25,753 शिक्षकों की किस्मत का करेगी फैसला

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel