खड़गपुर. झाड़ग्राम शहर के पुरातन झाड़ग्राम इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप ने ‘नो हेलमेट, नो पेट्रोल’ का फरमान जारी किया है. पंप परिसर में बैनर लगाकर दोपहिया वाहन चालकों को जागरूक और सचेत भी किया जा रहा है. इस फरमान के बाद पेट्रोल पंप पर आने वाले अधिकांश वाहन चालक हेलमेट पहनकर ही पेट्रोल लेते दिखायी दिये, जबकि जिनके पास हेलमेट नहीं था, उन्हें बिना पेट्रोल दिए ही वापस लौटा दिया गया. पंप मालिक और कर्मचारियों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से इलाके में सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. कई लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. इसका एक मुख्य कारण यह भी था कि दुर्घटना के समय उन्होंने हेलमेट नहीं पहना था. उनका मानना है कि अगर उनके सिर पर हेलमेट होता, तो वे शायद आज जिंदा होते. इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने यह फैसला किया है कि बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पंप से पेट्रोल नहीं दिया जायेगा. यह पहल सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और लोगों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है