24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोलकाता में 21 की सुबह आठ से 11 बजे तक कोई जुलूस नहीं

कलकत्ता हाइकोर्ट ने शुक्रवार को 21 जुलाई को महानगर में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली से पहले जुलूस निकालने की अनुमति दे दी, लेकिन सुबह आठ बजे से 11 बजे के बीच यह जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा.

21 जुलाई को यातायात बाधित न हो, यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करने वाली एक याचिका पर हाइकोर्ट ने सुनवाई करते हुए दिया आदेश

संवाददाता, कोलकाताकलकत्ता हाइकोर्ट ने शुक्रवार को 21 जुलाई को महानगर में तृणमूल कांग्रेस की शहीद दिवस रैली से पहले जुलूस निकालने की अनुमति दे दी, लेकिन सुबह आठ बजे से 11 बजे के बीच यह जुलूस नहीं निकाला जा सकेगा. अदालत ने निर्देश दिया कि कोलकाता पुलिस के अधिकार क्षेत्र में सभी जुलूस 21 जुलाई को सुबह आठ बजे तक ही निकाले जा सकेंगे और उसके बाद महानगर के मध्य में एस्प्लेनेड स्थित विक्टोरिया हाउस के पास भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए एक घंटे का समय दिया जायेगा.

न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने निर्देश दिया कि सुबह नौ बजे से 11 बजे तक, पुलिस यह सुनिश्चित करेगी कि कलकत्ता उच्च न्यायालय की ओर जाने वालीं सड़कों और कोलकाता के केंद्रीय व्यावसायिक जिले के पांच किलोमीटर के दायरे में यातायात जाम न हो. अदालत ने निर्देश दिया कि इसके बाद सुबह 11 बजे से जुलूस निकाले जा सकेंगे. 21 जुलाई को यातायात बाधित न हो, यह सुनिश्चित करने का अनुरोध करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए अदालत ने कोलकाता पुलिस आयुक्त को सुचारु यातायात सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

राज्य सरकार को 22 अगस्त तक हलफनामा दाखिल करने का निर्देश

न्यायमूर्ति घोष ने राज्य सरकार को याचिकाकर्ता की दलीलों के विरोध में 22 अगस्त तक हलफनामा दाखिल करने और याचिकाकर्ता को चार सितंबर तक जवाब देने का निर्देश दिया. राज्य सरकार की ओर से महाधिवक्ता किशोर दत्ता ने आदेश पर रोक लगाने का अनुरोध किया, जिसे अदालत ने अस्वीकार कर दिया. याचिका पर सुनवाई के दौरान, अदालत ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस के वकील का दावा है कि लगभग 10 लाख लोग एकत्रित होंगे. 21 जुलाई को लोगों की भारी भीड़ के संबंध में तृणमूल के वकील ने दावा किया कि याचिकाकर्ताओं ने राजनीतिक मकसद से वार्षिक शहीद दिवस कार्यक्रम को नुकसान पहुंचाने के लिए अदालत का रुख किया है. पार्टी द्वारा हर साल शहीद दिवस रैली 1993 में कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों पर की गयी पुलिस गोलीबारी की याद में आयोजित की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel