कोलकाता. राज्य सचिवालय नबान्न की सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गयी है. अब सिविक वॉलंटियर्स नबान्न में प्रवेश नहीं कर सकेंगे. इस संबंध में सचिवालय की ओर से ओर मौखिक निर्देश जारी किये गये हैं. बता दें कि नबान्न में सीएम कार्यालय 14वीं मंजिल पर है, पर हाल में ही एक महिला सिविक वाॅलंटियर बिना किसी अनुमति के यहां पहुंच गयी थी. पूछे जाने पर उसका कहना था कि वह सीएम ममता बनर्जी से मिलने आयी है. इस घटना के बाद मुख्यमंत्री कार्यालय की सुरक्षा का सवाल उठाया जा रहा था. वहीं, उस महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ भी किया गयी. इस घटना के बाद अब राज्य सचिवालय में सिविक वॉलंटियर्स के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. किसी भी सिविक वॉलंटियर को प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. सुरक्षा निदेशक द्वारा मौखिक निर्देश जारी किये गये हैं. वहीं, पुलिसकर्मियों को भी अब पहचान पत्र दिखा कर ही प्रवेश करने दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है