श्रीकांत शर्मा, कोलकाता
भारतीय रेलवे ने ट्रेन हादसों को रोकने और लोको पायलट व रेलवे सेफ्टी से जुड़े कर्मियों को तनाव मुक्त करने के लिए नयी पहल की शुरुआत की है. भारतीय रेलवे में समय-समय क्रू लॉबी में कई योगशालाओं के साथ कई स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता है. अब मेट्रो रेलवे भी अपने मेट्रो चालकों मोटरमैन को रिलेक्स करने के लिए नायाब तरीका शुरू किया है. मंगलवार को नोआपाड़ा क्रू लॉबी में फूल बॉडी मसाज चेयर का उद्घाटन किया गया.
क्रू लॉबी में फूल बॉडी मसाज चेयर मेट्रो चालकों को तनाव मुक्त करेगा. ड्यूटी के दौरान समय निकालकर चालक यहां आराम कर सकेंगे. यह मसाज चेयर मेट्रो मोटरमैन को अपनी ड्यूटी के ब्रेक/समाप्ति के दौरान पूरे शरीर की मालिश से आराम दिलाने में मदद करेगा जिससे उनकी शारीरिक और मानसिक स्थिति में सुधार होगा.
मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक पी उदय रेड्डी ने कहा कि यह सुविधा मोटरमैन के लिए लाभदायक होगी. कवि सुभाष, जोका, नोआपाड़ा और सियालदह क्रू लॉबी में मोटरमैन के लिए भी ऐसी पांच मसाज चेयर लगाये जायेंगे. रिलैक्स होकर मोटर मैन ड्यूटी करेंगे तो उनकी कार्य क्षमता में वृद्धि होगी और वह सतर्कता से अपना कार्य कर सकेंगे.
मंगलवार को नोआपाड़ा क्रू लॉबी में लगे फुल बॉडी मसाज चेयर का उद्घाटन महाप्रबंधक पी उदय रेड्डी की उपस्थिति में मोटरमैन सुबोध राम ने किया. नोवापाड़ा क्रू लॉबी मेट्रो रेलवे की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी क्रू लॉबी है.
यहां से सबसे ज्यादा चालक अपनी ड्यूटी शुरू करते हैं. इसके बाद अन्य जोन कारशेड के क्रू लॉबी में यह सुविधा शुरू होगी. मेट्रो रेलवे में समय-समय पर योग और आर्ट ऑफ लिविंग कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है