22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का राजभाषा निरीक्षण

डॉ राजीव रावत, सदस्य सचिव, नराकास खड़गपुर ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर का राजभाषा निरीक्षण किया.

कोलकाता और नराकास खड़गपुर के अधिकारियों ने किया दौरा

प्रतिनिधि, खड़गपुर.

डॉ विचित्र सेनगुप्ता, उपनिदेशक (कार्यान्वयन), पूर्व क्षेत्र, कोलकाता और डॉ राजीव रावत, सदस्य सचिव, नराकास खड़गपुर ने पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 1, भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर का राजभाषा निरीक्षण किया. निरीक्षण दल का स्वागत विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा गरिमामय ढंग से किया गया. प्राचार्य और प्रधानाध्यापक ने ग्रीन पॉट भेंटकर तथा उत्तरीय पहनाकर उनका स्वागत किया.

राजभाषा कार्यों की समीक्षा: निरीक्षण के दौरान राजभाषा से संबंधित कार्यालयीन कार्यों की गहन समीक्षा की गयी, जिसमें उपस्थिति पंजिका, आवक-जावक रजिस्टर, कार्य साधक एवं प्रवीणता सूची, सेवा पुस्तिका प्रविष्टियां, रबर मोहरे, हिंदी पुस्तकों की खरीद पर व्यय विवरण, विज्ञापन और विद्यालय की अन्य उपलब्धियां शामिल थीं. मनीष शर्मा ने एक प्रभावशाली पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय की राजभाषा उपलब्धियों को प्रस्तुत किया.

इस अवसर पर डॉ मनीषा शर्मा, नीलिमा कुमारी, सुरेश चंद्र दास, सत्यानंद माझी (प्रधानाध्यापक) सहित अनेक शिक्षकगण और कर्मचारीगण उपस्थित रहे और निरीक्षण प्रक्रिया में सहयोग प्रदान किया. डॉ सेनगुप्ता ने विद्यालय द्वारा किए जा रहे राजभाषा कार्यों की भरपूर प्रशंसा की और इसे निरंतर गति देने की प्रेरणा दी. उन्होंने प्राचार्य को विशेष रूप से धन्यवाद दिया, जिनके सशक्त नेतृत्व में विद्यालय में राजभाषा का प्रभावी और अनुकरणीय क्रियान्वयन हो रहा है.

कार्यक्रम का संचालन राजभाषा कार्यान्वयन समिति के समन्वयक मुकीन खान द्वारा किया गया. सुरेश चंद्र दास ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी प्रत्यक्ष एवं परोक्ष सहयोगकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त किया. यह विद्यालय “हिंदी संवाद-प्रयोग ” के प्रभावशाली प्रयासों के चलते राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित युवा संसद कार्यक्रम में प्रथम स्थान प्राप्त कर चुका है, जिससे इसने राजभाषा के यश को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित किया है.

इस प्रकार के निरीक्षण कार्यक्रम देश में राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट प्रयोग और संवर्धन को बल प्रदान करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel